Bazar Jane ki Dua | बाज़ार जाने की दुआ: अल्लाह की हिफाज़त और बरकत का राज़
अस्सलामु अलैकुम दोस्तों! आज मैं आपके साथ एक ऐसी दुआ शेयर करने जा रहा हूँ जो आपकी ज़िन्दगी में बेहद फायदेमंद साबित होगी। हम अक्सर बाज़ार जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में जाने से पहले एक खास दुआ पढ़ने से आपको कितनी बरकत मिल सकती है?
आज मैं आपको Bazar Jane Ki Dua और उसका तर्जुमा बताऊंगा, साथ ही इस दुआ की फज़ीलत पर भी तफ्सील से चर्चा करूंगा। तो चलिए, इस बेहद जरूरी और नफे वाली दुआ के बारे में जानते हैं, जो आपकी ज़िन्दगी को और भी खुशहाल बना सकती है।
Bazar Jane Ki Dua Ki Ahmiyat
रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया जो शख्स बाज़ार में दाख़िल हो और ये दुआ पढ़ ले , तो अल्लाह तआला उस शख्स के नामाये अमल में दस लाख नेकियाँ लिख देता है , और उसके दस लाख गुनाह माफ़ कर देता है और उस के दस लाख दरजात बुलंद कर देता है। Jami`at-Tirmidhi 3428
जैसा कि आपने इस हदीस में देखा, इस दुआ के पढ़ने की बहुत बड़ी फज़ीलत है। दोस्तों, हम सभी अपनी जरूरतों के लिए बाज़ार तो जाते ही हैं, तो क्यों न इस दुआ को याद करके इसे अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना लें? ताकि अल्लाह तआला इस दुआ की तमाम बरकत हमें अता फरमाए।
Bazar Jane Ki Dua In Arabic
لَا إِلٰهَ إِلَّا اللّٰہُ وَحْدَهٗ لَا شَرِيكَ لَهٗ ، لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ يُحْيِي وَيُمِيتُ وَهُوَ حَيٌّ لَا يَمُوتُ بِيَدِهِ الْخَيْرُ وَهُوَ عَلٰی كُلِّ شَيْءٍ قَدِيرٍ
Bazar Jane Ki Dua In Hindi
ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदाहु ला शरीका लाहू लाहुल मुल्कु वा लाहुल हम्दु युहयी वा युमितु वा हुवा हय्युन ला यामुतु बियादिहिल खैरू वा हुवा अला कुल्ली शैईन कादिर।
तर्जुमा- अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं,वो अकेला है, उस का कोई शरीक नहीं, उस की बादशाहत है और उसी के लिए हम्द है वही जिलाता और मारता है वो हमेशा ज़िंदा है , तमाम भलाइयाँ उसी के दस्ते कुदरत में है और वो हर चीज़ पर कदीर है।
Bazar Jane Ki Dua In Roman English
La ilaha illallahu wahdahu la sharika lahu lahul mulku wa lahul hamdu yuhyi wa yumitu wa huwa hayyun la yamutu biyadihil khairu wa huwa ala kulli shay’in qadeer.
Translation: There is no deity except Allah Azzawajal he is unique, He has no partner, His is the kingship, and for him is praise, he brings to lie and he kills, He is alive(as such death will not come to him. All virtues are in his hand of power, He can do what ever he wants.
Bazar Jane ki Dua ki Fazilat
दुआ की फ़ज़ीलत | तफ्सील |
---|---|
शैतान के शर से महफूज़ रखती है | यह दुआ हमें बाज़ार के फितनों और शैतान के वस्वासों से बचाती है। |
अल्लाह की बरकत और रहमत | दुआ के ज़रिए अल्लाह की बरकत और रहमत नाज़िल होती है, जो हर काम को बेहतरीन बना देती है। |
दुनियावी मामलात में मदद | इस दुआ के ज़रिए हम दुनियावी मामलात में भी अल्लाह की मदद और हिफाज़त तलब करते हैं। |
आखिरी बात
बाज़ार जाने की दुआ हमें अल्लाह की हिफाज़त में रखती है और हमारे दुनियावी मामलात में भलाई लाती है। ये दुआ हमें बाज़ार के फितनों से महफूज़ रखती है और अल्लाह की रहमत का दरवाज़ा खोलती है। हमें अपनी ज़िन्दगी के हर लम्हे में अल्लाह की याद और दुआ को शामिल करना चाहिए, ताकि हमारे हर काम में बरकत हो सके।
इसी तरह आप आसानी से घर से निकलने की दुआ को भी याद कर सकते है।
उम्मीद है कि आपको बाज़ार जाने की दुआ और उसकी फज़ीलत की जानकारी मिल गई होगी। ऐसी और भी दुआओं को सीखने और अपने जीवन में शामिल करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। अगर हमारी इस्लाह की कोई जरूरत हो, तो आपकी रहनुमाई का इंतजार रहेगा।
जज़ाकल्लाह ख़ैर