.

Palestine Ke Liye Dua| फिलिस्तीन के लिए दुआ

अल्लाह की राह में शेयर करें और सदक़ा-ए-जारिया का सवाब पाएं। 💖

फिलिस्तीन के मासूम बच्चे बच्चियाँ और हमारे भाई बहन आज सदीद परेशनो और तखलीफ से गुजर रहे है फिलिस्तीन के हालत को देख कर दुनिया भर के मुसलमानो के दिल में दर्द है आज इस आर्टकिले में हम आपको फिलिस्तीन के लिए दुआ (Palestine Ke Liye Dua) फिलिस्तीन के लिए दुआ करना सिखाएंगे साथ ही साथ दुआ का तर्जुमा भी बताएंगे

जैसा की आप लोग जनता हो की फिलिस्तीन के ऊपर ज़ुल्म किया जा रहा है वहां के लोग ससीद तखलीम से गुजर रहे है दोस्तों हम ऐसे ग़मगीन मौके पर अल्लाह सुब्हानु ताला से फिलिस्तीन के मासूम बच्चे बच्चियों और हमारे भाई बहनो के लिए दुआ करे और उनके लिए जो हो सके मदद करे

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको फिलिस्तीन के लिए दुआ करना बताएंगे साथ ही साथ आपको दुआ का तर्जुमा भी बताएंगे

फिलिस्तीन के हालात को देख हर दिल दुखी है. वहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे वक्त में हम उनके लिए अल्लाह से दुआ कर सकते हैं.

इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े और सच्चे दिल से फिलिस्तीन किस लिए दुआ करे

अल्लाहुम्मा अस्लीह उम्मता मुहम्मद(ﷺ)

अल्लाहुम्मा फर्रिज ‘अन उम्मती मुहम्मद(ﷺ)

अल्लाहुम्मा रहम उम्मता मुहम्मद(ﷺ)

तर्जुमा- ऐ अल्लाह! मुहम्मद (ﷺ) की उम्माह की हालत को बेहतर कर। ऐ अल्लाह! मुहम्मद (ﷺ) की उम्मत को आसानियाँ अता फरमा । ऐ अल्लाह! मुहम्मद (ﷺ) की उम्मत पर रहम फरमा।

Allahumma aslih Ummata Muhammad (ﷺ). Allahumma farrij ‘an Ummati Muhammad (ﷺ). Allahumma Rham Ummata Muhammad (ﷺ)

Translation: O Allah! Improve (help) the state of the Ummah of Muhammad (ﷺ). O Allah! Grant ease to the Ummah of Muhammad (ﷺ). O Allah! Have mercy on the Ummah of Muhammad(ﷺ).

Palestine Ke Liye dua

दोस्तों फिलिस्तीन के लोग बहुत ही परेशानी से गुजर रहे है ऐसे में हमें उनके लिए खूम दुआ करना चाहिए निचे लिखा है की आप उनके लिए Palestine Ke Liye Dua) फिलिस्तीन के लिए दुआ कैसे दुआ कर सकते है

  • अल्लाह से फिलिस्तीन के मासूम बच्चे बच्चियाँ और हमारे भाई बहन के दुख दर्द कम करने और उनकी हिफाज़त करने की दुआ करें
  • अल्लाह से फिलिस्तीन में अमन शांति लाने की दुआ करें और रहम करने की दुआ करे बेसक अल्लाह रहम करने वाला है
  • अपनी नमाज़ो में फिलिस्तीन के लिए सच्चे दिल से खूब दुआ करे बेशक अल्लाह दुआ सुनने वाला है

दोस्तों अगर आप फिलिस्तीन के मासूम बच्चे बच्चियों के हालत देखकर उनकी मदद करना चाहते है तो आपको अल्लाह की तरफ से ये बहुत बड़ी तौफीक मिली है
ये मदद आपको दुनिया और आख़िरत दोनों में इंशाअल्लाह जरूर काम आएगी आप उनकी मदद के यहाँ क्लिक करे Islamic Relief Worldwide

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल को पड़ने के बाद अप फिलिस्तीन के लिए दुआ करना सीख चूके होंगे आपसे गुजारिश है की आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे ताकि वो भी इस दुआ को याद कर दे

दोस्तों ऐसे ही और इस्लामिक तालीम हाज़िर करने के लिए Ibadat24 के साथ बने रहे और अपने घर वालो, बच्चों , और रिश्तेदारों को भी शेयर करो ताकि वो भी आपकी तरह तालीम हासिल क्र सके

ये भी जाने-

आप इन दुआओ को सीख कर अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में ला सकते हो और अपनी ज़िन्दगी को बरकत और खुशियों से भर सकते हो


अल्लाह की राह में शेयर करें और सदक़ा-ए-जारिया का सवाब पाएं। 💖
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment