Nazar Ki Dua In Hindi नज़र-ए-बद से हिफाज़त

अल्लाह की राह में शेयर करें और सदक़ा-ए-जारिया का सवाब पाएं। 💖

अस-सलामु अलयकुम दोस्तों अगर आपको या आपके किसी फैमिली में किसी को नज़र लग गयी है, तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है, आज मैं आप लोगों को नजर उतारने की दुआ (Nazar Ki Dua In Hindi) बताने जा रहा हूं आपसे गुजारिश है की इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े

अक्सर देखा जाता है की छोटे बच्चो को नज़र जल्दी लग जाती है ऐसे में हमें नज़र उतारने की दुआ (Nazar Utarne Ki Dua) और तरीका दोनों पता होना बेहद जरूरी है आज इस आर्टिकल में हम आपको नजरे बद (Nazar e Bad ki dua) की दुआ और नज़र उतारने का तरीका दोनों हदीस के मुताबिक सीखाएंगे

तो चलिए दोस्तों नज़र उतरने की दुआ और तरीका सीखते है आर्टिकल को पूरा जरूर पड़े इंशाअल्लाह आपको ये दुआ जरूर याद हो जाएगी

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

“अऊजूबि -कलिमातिल्लाहित्ताम्मती मिन कुल्ली शैतानिंव व् हाम्मतिंव व मिन कुल्लि अैनिल्लाम्मह”

तर्जुमा- मैं अल्लाह के पूरे कलिमों के जरीए पनाह माँगता हूँ हर शैतान की बुराई से और हर तकलीफ देने वाले जानवर की बुराई से, और हर नज़र लगने वाली आँख की बुराई से।

Nazar Ki Dua in hindi

اَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللهِ التّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَ مِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَّامَّةٍ

Auju Bi Kalimatilahit Taamati Min Kulli Shaitaaniw Wa Hammtiw Wa Min Kulli Ainil lammah

Nazar ki dua Translation: I seek refuge for you both in the Perfect Words of Allah, from every devil and every poisonous reptile, and from every evil eye.

Nazar ki dua

दुआ करने के लिए हमें सच्चे दिल से अल्लाह से दुआ करना चाहिए और अल्लाह पर तव्वक्कुल करना चाहिए बेशन अल्लाह मदद करने वाला है

जिस इंसान या जिस बच्चे पर जिसको भी नजर लगी हो तो इस दुआ को पढ़कर तीन मर्तबा आप दम कर दीजिए तो इंशा अल्लाह नज़र-ए-बद से हिफाजत होगी

कुरान में सीधे तौर पर नज़र उतारने के लिए कोई खास आयतें (verses) नहीं हैं। हालांकि, कुछ सूरह हैं जिन्हें परेशानियों और बीमारियों से राहत और हिफाज़त के लिए पढ़ने की सलाह दी जाती है, जिनमें नज़र भी शामिल है।

  • ये दो ऐसी सूरत है जो नज़रे (Nazar e Bad) बद की से हिफाज़त के लिए पड़ी जाती है:
    • सूरह फलक (Surah Al-Falaq)
      यह सूरह अंधेरे की बुराई, हसद करने वाले (hasad karne wale) और बुरी नज़र से बचने के लिए अल्लाह की पनाह मांगती है।
    • सूरह नास (Surah An-Nas): यह सूरह शैतानों के वशवशों (waswaso) और अपने अंदर की बुराई, और बुरी नज़र से अल्लाह की पनाह मांगती है।

इन सूरहों को आम तौर पर हिफाज़त और खुशहाली के लिए पढ़ा जाता है, और इनका फायदा तब भी हो सकता है जब किसी को नज़र का शक हो।

अगर आप और भी जानना चाहते है तो नीचे दी गयी वीडियो को देखे

Nazar Utarne Ki Dua

उम्मीद करता हूँ की अपने नज़र उतरने की दुआ याद कर ली होगी अगर आपको इस आर्टिकल कुछ सीखने को मिला हाउ तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर कर सके ताकि वो भी नज़ारे बद से बच सके

ऐसे ही और दुआओ को सीखने के लिए Ibadat24 के साथ जुड़े रहें

ये भी जाने-

आप नीचे दी गई दुआ को भी आसानी से याद कर सकते है


अल्लाह की राह में शेयर करें और सदक़ा-ए-जारिया का सवाब पाएं। 💖
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *