.

Sone Ki Dua In Hindi | सोते वक़्त की दुआ

अल्लाह की राह में शेयर करें और सदक़ा-ए-जारिया का सवाब पाएं। 💖

दोस्तों क्या आप सोने से पहले और जागने के बाद की दुआ सीखना चाहते है? अगर आपका जबाब हाँ, है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज मैं आपको सोते वक़्त की दुआ (Sone Ki Dua In Hindi) और जागने की दुआ बताऊंगा |

सोने से पहले की दुआ बेहद छोटी दुआ है जो हम सोते वक़्त पड़ते है इस दुआ को आप दो-चार मर्तबा पढ़ कर आसानी से याद कर सकते है |

आपसे जुजारिश है की इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़े इंशाअल्लाह आपको सोने की जुआ जरूर याद हो जाएगी |

तो चलिए दोस्तों बिना वक़्त जाया किये इस दुआ को तर्जुमे के साथ याद कर लेते है |

Sone ki dua in hindi



“बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
अल्लाहुम्मा बिस्मिका अमुतु व अहया”

तर्जुमा “ऐ अल्लाह मै तेरा नाम लेकर जिन्दा रहू, और तेरा नाम लेकर मरू”

Sone Ki Dua In English

“Bismillahir Rahmanir Rahim

Allahumma Bismika Amootu Wa Ahya”

Translation: O Allah (Almighty) I live and die in your name.

दोस्तों आपने देखा की सोने से पहले की दुआ (Sone ki Dua in hindi) कितनी आसान है जिनसे हम बहुत ही काम वक़्त में याद कर सकते है, तो चलिए दोस्तों अब हम सोने का सुन्नत तरीका जानते है जो हमारे नवी करीम मोहम्मद सल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हमें बताया है |

  • सोने से पहले वुज़ू करना
  • बिस्तर को तीन मर्तबा झाड़ना
  • कुल हुवल लाहू अहद, कुल अऊजु बिरब्बिल फलक और कुल अऊजु बिरब्बिन नास पड़ना
  • दये करबट लेटना
  • सोने से पहले की दुआ (Sone Ki Dua In Hindi) पड़ना

हज़रत अबू हुरैरा रज़ि से रिवायत है कि पैगंबर मुहम्मद (SAW) ने फ़रमाया “जब तुम में से कोई अपने बिस्तर परजाये तो वह वुज़ू करे जैसे वह नमाज़ के लिए वुज़ू करता है. फिर वह दाहिनी करवट लेते और सोने की दुआ (Sone Ki Dua In Hindi) पड़े “अल्लाहुम्म बिसमि क अमुतु व अहया” (साहिह बुखारी)

हज़रत आयशा रज़ि से रिवायत है कि पैगंबर मोहम्मद SAW सोने से पहले मिसवाक करते थे और क़ुरआन की तीन सूरहें पढ़ते थे: सूरह अल-इखलास (Surah Al-Ikhlas), सूरह अल-फलक (Surah Al-Falaq) और सूरह- नास (An-Nas). फिर वह अपने हाथों पर दम मारकर उन्हें अपने चेहरे और शरीर पर फेरते थे.” (साहिह बुखारी)

हर मुसलमान के लिए सुबह की शुरुआत अज़ान की आवाज़ के साथ होती है,जब हम सुबह सो कर उठते है तो हम अल्लाह टाला का शुक्र अदा करते है, इस्लाम में सोकर उठने के बाद एक खास दुआ पढ़ने की सुन्नत है |

चलिए दोस्तों इस दुआ को भी जल्दी से याद कर लेते है |

Sone Ki Dua

बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम
“अलहम्दु लिल्लाहिल्ल्जी अहयाना बअदा मा अमातना व इलैहिन नुशूर”

तर्जुमा– सारी तारीफ उस अल्लाह के लिए है जिसने हमें मौत के बाद जिंदा किया और उसी की तरफ हमारा लौटना है |

Bismillahir rahmanir Rahim

“Alhamdu Lillahil Laji’ Ahyana Baada Ma Amatana Wa ilaihin Nushur”

Translation: All Praise onto Allah (Almighty) Who granted us life after death (Sleep) and we are return to him.

आज के इस आर्टिकल में आपने सोने से पहले (Sone Ki Dua In Hindi) और सोकर उठने की दुआ (So Kar Uthne Ki Dua) तर्जुमे के साथ सीखी है साथ ही साथ अपने सोने का सुन्नत तरीका भी देखा है उम्मीद करता हूँ की अपने इस दुआ को याद कर लिया होगा ऐसी ही और दुआ सीखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |

दोस्तों आपसे गुजारिश है की अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ भी शेयर करे और सबाब हासिल करे |

इन दुआओ 🤲🤲🤲 को भी याद कर ले


अल्लाह की राह में शेयर करें और सदक़ा-ए-जारिया का सवाब पाएं। 💖
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Sone Ki Dua In Hindi | सोते वक़्त की दुआ”

Leave a Comment