Jannat Mangne Ki Dua | जन्नत पाने की दुआ

अल्लाह की राह में शेयर करें और सदक़ा-ए-जारिया का सवाब पाएं। 💖

Jannat Mangne ki dua

हम सभी मुसलमानों की यह ख्वाहिश होती है कि मौत के बाद हमें जन्नत में दाखिल होने का मौका मिले। इसके लिए हम सभी अल्लाह से खूब दुआ करते हैं। दोस्तों, आज मैं आपको अल्लाह से जन्नत मांगने की दुआ (Allah Se Jannat Mangne Ki Dua) हिंदी, अरबी, और इंग्लिश में बताऊंगा और इसके साथ-साथ इसका तर्जुमा भी पेश करूंगा।

आपसे गुजारिश है कि इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। इंशाअल्लाह, इससे आपको जन्नत के बारे में खूबसूरत जानकारी मिलेगी और जन्नत माँगने की दुआ Jannat Ki Dua भी याद हो जाएगी।

जन्नत वो मकाम है जिसकी खूबसूरती और आराम का कोई मुकाबला नहीं है। यह अल्लाह ताला का अपने नेक बंदों के लिए एक खूबसूरत तौहफा है। वहां सिर्फ खुशियाँ ही खुशियाँ हैं। रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फरमाया: “जन्नत में ईंटें सोने और चांदी की होंगी, और उसका मसाला मुश्क का होगा, जिसे अल्लाह ने अपने नेक और ईमान वाले बन्दों के लिए बनाया है।”

Jannat mangne ki dua

अल्लाहुम्मा इन्नी अस’अलुकल-जन्नह व अ’ऊज़ु बिका मिनन्नार

तर्जुमा: ऐ अल्लाह, मैं तुझसे जन्नत का सवाल करता हूँ और जहन्नम की आग से तेरी पनाह मांगता हूँ।

Allahumma inni as’alukal jannah wa a’uzu bika minnar

Translation: “O Allah, I ask You for Paradise and seek refuge in You from the Hellfire.”

जन्नत की जिंदगी एक ऐसी जिंदगी है जो दुनिया की जिंदगी से बहुत ज्यादा खूबसूरत और बेहतर है। अगर हम अल्लाह ताला की फरमांबर्दारी करते रहेंगे और नेक अमल करेंगे, तो इंशाअल्लाह हम जन्नत में जाने के लायक हो जाएंगे।

कुरआन और हदीस में जन्नत की जिंदगी की कुछ खास बातें बताई गई हैं: 👇

  1. सहीह बुखारी: “अल्लाह ने फरमाया है कि मैंने अपने नेक बंदों के लिए ऐसी नेमतें तैयार की हैं जो किसी आंख ने देखी नहीं, किसी कान ने सुनी नहीं, और किसी दिल ने कल्पना नहीं की।” (सहीह बुखारी 3244)
  2. हमेशा खुशी और सुकून: जन्नत में कोई दुख, दर्द या परेशानी नहीं होगी। हर पल में खुशी और सुकून का माहौल होगा।
  3. हमेशा जवानी: जन्नत में इंसान हमेशा जवान रहेगा। बुढ़ापा, बीमारी और मौत का कोई खतरा नहीं होगा।
  4. अल्लाह का दीदार: जन्नत में रहने वालों को अल्लाह को देखने का मौका मिलेगा, जो सबसे बड़ा इनाम और खुशी होगी।
Jannat ki Zindagi

दोस्तों, अल्लाह ताला क़ुरान में फरमाते हैं कि दुनिया की ज़िन्दगी तो बस खेल और तमाशे के सिवा कुछ नहीं है। अल्लाह ताला ने हमें इबादत के लिए पैदा किया है, तो क्यों न हम अपनी ज़िन्दगी को अल्लाह और उनके रसूल के बताये हुए रास्ते पर चलाएं, ताकि हमें आखिरत में जन्नत नसीब हो सके।

क़ुरान और हदीस में जन्नत में जाने के लिए कुछ तरीक़े बताए गए हैं: 👇

  • अल्लाह पर ईमान लाना: सबसे पहले अल्लाह पर सच्चे दिल से ईमान मुकम्मल करना ।
  • नेकी की राह पर चलना: नेक अमल करना और बुराइयों से बचना है।
  • अल्लाह की फरमांबर्दारी करना: अल्लाह के हर हुक्म को मानना है।
  • सब्र करना: मुश्किल हालात में भी सब्र करना और अल्लाह की रज़ा के लिए कठिनाइयाँ सहन करना।
  • दुआ करना: अल्लाह से दुआ करना और अपने गुनाहो की माफ़ी मांगना।
  • नज़म कायम करना: हज़रत अली (रजि.) ने फ़रमाया : “नमाज़ वो चाबी है, जो जन्नत के दरवाजे को खोलती है।” (बुखारी)

जन्नत के हकदार बनने के लिए हमें अपनी ज़िंदगी को अल्लाह और उनके रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के बताए हुए रास्ते पर चलाना चाहिए। अल्लाह हमसे 70 माँओं से भी ज्यादा प्यार करता है, और अगर हम गुनाहों से बचते हुए, नेक अमल करते हुए ज़िंदगी गुजारें, तो इंशाअल्लाह आख़िरत में हमें जन्नत जरूर नसीब होगी।

दोस्तों, आपसे गुजारिश है कि इस अहम् आर्टिकल को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें। आइए, मिलकर इस नेक काम को फैलाएं और सबको जन्नत की खुशियों का हकदार बनाएं!

ये भी पढ़े


अल्लाह की राह में शेयर करें और सदक़ा-ए-जारिया का सवाब पाएं। 💖
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *