Pareshani Ki Dua | Mushkil Waqt Ki Dua | मुश्किलों में राहत पाने के लिए दुआ

अल्लाह की राह में शेयर करें और सदक़ा-ए-जारिया का सवाब पाएं। 💖

Preshani ki Dua

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों! अगर आप किसी मुश्किल वक़्त या परेशानी से गुजर रहे हैं और आप परेशानी के लिए दुआ सीखना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।

दोस्तों परेशानी Pareshani ki Dua की कोई खाश दूआ तो नहीं, लेकिन मैं आपको एक ऐसा अमल बताऊंगा जो आपकी हर परेशानी को दूर करने में मदद करेगा | इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें। इंशाअल्लाह, यह दुआ आपको जरूर याद हो जाएगी |

दोस्तों, परेशानी और मुसीबतें हमारी ज़िन्दगी का एक हिस्सा हैं। जिंदगी में कभी न कभी हर किसी को मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कई बार हम इतने परेशान हो जाते हैं कि कुछ भी समझ में नहीं आता | ऐसे वक़्त में हमें अल्लाह ताला पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। याद रखें, कोई भी परेशानी या मुसीबत अल्लाह ताला की ओर से एक इम्तेहान हो सकती है। अल्लाह कभी भी हमारी ताकत से ज्यादा हमारे ऊपर बोझ नहीं डालता। जब भी आप मुश्किलों में घिरे हों, अपने दिल से अल्लाह को पुकारें, क्योंकि वही है जो हर मुश्किल को आसान कर सकता है।

हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि हर परेशानी और मुसीबत से बचने के लिए सुबह और शाम तीन-तीन मर्तबा सूरह इखलास, सूरह फलक, और सूरह नास पढ़ा करो । यह तुम्हारी मुसीबतों और परेशानियों के लिए काफी हो जाएगा। (Reference : Jami at-Tirmidhi 3575)

अल्लाह ताला से पुरे दिल और यकीन के साथ दुआ करे और और निचे दी गयी सूरह की तिलाबत करे इंशाल्लाह आपकी परेशानी जल्द दूर हो जाएगी |

  • 3 मर्तबा सूरह इखलास (कुल हुवल लाहू अहद) 👇👇👇
  • 3 मर्तबा सूरह फलक (कुल अऊजु बिरब बिन नास) 👇👇👇
  • 3 मर्तबा सूरह नास (कुल अऊजु बिरब बिन नास) 👇👇👇
Pareshani se bachne ka tarika

मैं आपको Pareshani Ki Dua और कुछ ऐसे अमल बताने जा रहा हूँ जो आपको परेशानी के वक्त ज़रूर करने चाहिए।

  • दुआ के ज़रिए अल्लाह (SWT) से मदद मांगें।
  • अल्लाह का कसरत से जिक्र करें
  • सब्र और शुकर करें: याद रखें कि मुश्किलें अल्लाह की तरफ से इम्तेहान हो सकती हैं। सब्र करना और परेशानी में भी शुक्र करना आपके ईमान को मजबूत बनाता है।
  • कसरत से जरूद शरीफ पढ़े: (हर दर्द की दवा है सल्ले अला मोहम्मद)

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने मुश्किल वक्त और परेशानी से बचने और उससे निकलने के अमल के बारे में सीखा है । उम्मीद करता हूँ कि आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आपसे गुजारिश है कि इसे उन लोगों के साथ शेयर करें जो परेशानी से गुजर रहे हैं ताकि उन्हें भी यह पढ़कर कुछ फायदा हो सके और उन्हें भी Pareshani Ki Dua और अमल पता चल सके। दोस्तों, दीन की बात दूसरों तक पहुँचाना सुन्नत है इसलिए दूसरो के साथ जरूर शेयर करे |

ये भी पढ़े

दुआ का विषयदुआ
सुस्ती से बचने के लिएयहाँ क्लिक करे 👉 सुस्ती से बचने के लिए दुआ
जहन्नम से बचने की दुआयहाँ क्लिक करे 👉जहन्नम से बचने की दुआ
माँ-बाप के लिए दुआयहाँ क्लिक करे 👉माँ-बाप के लिए दुआ

अल्लाह की राह में शेयर करें और सदक़ा-ए-जारिया का सवाब पाएं। 💖
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *